नई दिल्ली, जनवरी 26 -- टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत सी टीमें पावरप्ले में 50 रन नहीं जोड़ पाती हैं, लेकिन अभिषेक शर्मा अकेले अर्धशतक पूरा कर लेते हैं। अभिषेक शर्मा ने पहली बार टी20 क्रिकेट में पावरप्ले में अपनी पावर नहीं दिखाई है, बल्कि पहले भी वे ऐसा कर चुके हैं और अब तो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा और ट्रैविस हेड जैसे तूफानी बल्लेबाजों का रिकॉर्ड उन्होंने धराशायी कर दिया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा की कमी भारत की टी20 टीम में अभिषेक शर्मा खलने नहीं दे रहे। रोहित के रिटायरमेंट के बाद अभिषेक शर्मा को मौका मिला था और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथ से भुनाया है। अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहटी में खेले गए 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मुकाबले में 20 गेंदों में 68 रन ठोके। पावरप...