नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- भारतीय टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को दुबई के मैदान पर एशिया कप 2025 के सुपर 4 के मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा ने महज 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 39 गेंदों में मैच जिताऊ 74 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों के साथ उनकी नोक-झोंक भी देखने को मिली। हालांकि, अर्धशतक के बाद जिस तरह का सेलिब्रेशन अभिषेक शर्मा ने किया, वह चर्चा का विषय रहा। अब इसका खुलासा उन्होंने किया है कि ये खास सेलिब्रेशन किसके लिए था। बीसीसीआई द्वारा अपनी बेवसाइट पर शेयर किए गए वीडियो में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ओपनर अभिषेक शर्मा से पूछ ही लिया कि वे अक्सर बड़ी पारी खेलने के बाद L वाला सेलिब्रेशन करते हैं, इसका क्या...