प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- प्रयागराज,संवाददाता। सुलेमसराय निवासी प्रदीप कुमार का नाम नगर निगम के अभिलेखों में दर्ज नहीं है, इसके बावजूद बीते पांच वर्षों से उनसे नियमित रूप से गृहकर और जलकर वसूला जा रहा है। वर्ष 2018 में उनका नाम नगर निगम के खसरा अभिलेखों से बिना किसी सुनवाई के काट दिया गया, जबकि वे लगातार कर का भुगतान करते आ रहे हैं। प्रदीप कुमार ने मंगलवार को निगम के सुनवाई के दौरान बताया कि वर्ष 2018 में फर्जीवाड़ा कर सूरज कुमार ने निगम के खसरे में अपना नाम दर्ज करा लिया। आरोप लगाया कि बिना सुनवाई के उनका नाम काट दिया गया जबकि अब भी नियमित रूप से उनके नाम पर गृह और जलकर का बिल भेजकर वसूला जा रहा है। उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के लिए पिछले ढाई वर्षों से नगर निगम के चक्कर लगाते-लगाते वह परेशान हो गए पर उनकी समस्या का निदान अब तक नही...