बरेली, दिसम्बर 29 -- नवाबगंज। अभिलेखों में हेराफेरी कर सरकारी भूमि पर कब्जा करने के मामले में दो साल बाद भी तहसील प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ज्योरा मकरंदपुर गांव के सूरजपाल और लालाराम का आरोप है कि चार फरवरी 2024 को ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा और अभिलेखों में हेराफेरी करने वाले के खिलाफ थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज की गई थी, लेकिन कुछ माह बाद ही आरोपी की मौत हो गई। इसके बाद बाद उसके पुत्रों ने करोड़ों की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा जमा लिया। तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाया जाएगा। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। अगर इसमें किसी तहसील कर्मी की भूमिका पाई गई तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...