धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, प्रतिनिधि राज्य सरकार के निर्देश पर अभियोजन ने राज्य की अदालतों 10 वर्षों से अधिक समय से लंबित कई आपराधिक मुकदमों को वापस ले लिया है। धनबाद सिविल कोर्ट में करीब 300 मुकदमे वापस लिए गए हैं। यह सभी मुकदमे न्यायिक दंडाधिकारी की अदालतों में लंबित थे। जिला अभियोजन पदाधिकारी अवधेश कुमार के अनुसार झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पत्र जारी कर राज्य के सभी अभियोजन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया था। इसी पत्र के आलोक में अभियोजन निदेशालय झारखंड और धनबाद डीसी ने आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि यदि न्यायालय द्वारा समन/वारंट जारी करने के बावजूद आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है तो पत्रों में उल्लिखित श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले अपराधों के लिए न्यायालयों में लंबित आपराधिक मामलों (व...