लातेहार, दिसम्बर 26 -- चंदवा प्रतिनिधि। चंदवा थाना कांड संख्या 224/25, धारा 64(2) एम बीएनएस एवं 4/8 पोक्सो एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त राहुल कुमार, पिता सूरज लोहरा (बोरसीदाग, चंदवा) के विरुद्ध पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इश्तेहार चिपकाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त राहुल कुमार करीब दो महीने से अधिक समय से फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश के आलोक में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की गई। इसी क्रम में अभियुक्त के घर तथा सार्वजनिक स्थलों पर विधिवत इश्तेहार चिपकाया गया। पुलिस ने बताया कि यदि अभियुक्त निर्धारित समय-सीमा के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध आगे कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...