हरदोई, दिसम्बर 29 -- हरदोई। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान में जनपद ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक चले एक माह के विशेष आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान में रिकॉर्ड 23,130 नए आयुष्मान कार्ड बना हरदोई ने उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया लगातार प्रयास एवं मॉनिटरिंग के चलते रिकार्ड संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। गांव-गांव तक जागरूकता अभियान, शिविरों का आयोजन और जनसेवा केंद्रों की सक्रिय भूमिका इस उपलब्धि की अहम वजह रही। इन कार्डों के साथ ही हरदोई प्रदेश में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाला जिला बन गया है। इस प्रतिस्पर्धा में बरेली दूसरे और आगरा तीसरे स्थान पर रहे, जबकि...