अमरोहा, दिसम्बर 28 -- अमरोहा। जिले में सड़क सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने तथा यातायात नियमों के प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में विशेष चेकिंग अभियान शनिवार सुबह से शुरू होकर देर रात तक जारी रहा। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में प्रभारी यातायात अनुज मलिक व जिले के सभी थाना प्रभारियों ने पुलिस टीमों के साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान जिले के प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं हाईवे पर बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने समेत अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत सख्त कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस द्वारा ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की गई। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले ती...