मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- बोचहां। अंचल कार्यालय का डीसीएलआर पूर्वी बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अभियान बसेरा के तहत बेघर लोगों को बासगीत पर्चा देकर उन्हें बसाना सरकार की प्राथमिकता में है। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करना है। सीओ विश्वजीत सिंह ने कहा कि बोचहां में 100 से ज्यादा लाभुकों का पर्चा तैयार है। दिसंबर के अंत तक लाभुकों की संख्या 150 से ज्यादा होगी। डीसीएलआर ने अंचल में दाखिल खारिज, परिमार्जन से लेकर कैशबुक सहित शिकायतों पर कार्रवाई की समीक्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...