रुडकी, दिसम्बर 26 -- रुड़की, संवाददाता। नायब तहसीलदार युसूफ अली के साथ राजस्व टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र में सघन वसूली अभियान चलाकर बकायेदारों से कुल 55 हजार रुपये की वसूली की। उन्होंने बताया कि न्यायालय शुल्क, वाहन कर, विद्युत कर, बैंक ऋण सहित अन्य सरकारी देयों के लंबे समय से लंबित बकायों की वसूली के लिए अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान मौके पर ही 55 हजार रुपये की वसूली की गई, जबकि 10 बकायेदारों को शीघ्र बकाया जमा करने की सख्त चेतावनी दी गई है। चेतावनी के साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि निर्धारित समय में बकाया जमा नहीं करने पर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...