सीतामढ़ी, सितम्बर 17 -- सुप्पी। प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ रीतेश कुमार ने किया। बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता सूची के चल रहे सधन पुनरीक्षण कार्य की विन्दुवार समीक्षा की गयी। मौके पर उन्होने एक जुलाई 2025 को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवक युवतियों का नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह भरने, नाम पता सुधार के लिए प्रपत्र सात भरने तथा मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र आठ भरने का निर्देश दिया। बीडीओ ने उपस्थित बीएलओ को इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 97 मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त बीएलओ ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...