दरभंगा, सितम्बर 23 -- केवटी। राष्ट्रीय पोषण अभियान 2025 के तहत सोमवार को सीडीपीओ सारिका कुमारी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिकाओं ने रैली निकाली। इस दौरान सभी अपने हाथ में स्लोगन लिये हुए तेल चीनी कम खाना है, कुपोषण दूर भगाना है, कुपोषण जड़ से मिटाना है, सुपोषण की लहर चलाना है आदि नारे लगा रहे थे। रैली बाल विकास कार्यालय से दरभंगा-जयनगर एनएच 527 बी तक निकाली गई। इस दौरान पर्यवेक्षकों में मुन्नी कुमारी, फरजाना प्रवीण, पुतुल रानी, उषा, फातमातुज जोहरा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...