सीतापुर, सितम्बर 17 -- सीतापुर, संवाददाता। शासन के द्वारा परिषदीय स्कूलों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के जरिए पर्यावरण संरक्षण की पहल की गई है। लेकिन इस अभियान को लेकर स्कूलों के शिक्षक कितना संजीदा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 589 स्कूलों ने अभी तक एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान पेड़ लगाना शुरू भी नहीं किया है। जबकि इस अभियान की शुरूआत अगस्त माह में हुई थी। शिक्षकों की इस लापरवाही को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने कड़ा रुख दिखाते हुए 18 सिंतबर 2025 तक इस कार्य को पूर्ण कराने की चेतावनी दी है। बताया 589 स्कूलों ने अभी एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत विद्यालय पोर्टल पर पेड़ लगाने की फोटो अपलोड नहीं की है। जिसके बाद इन सभी शिक्षकों को चेतावनी देते हुए 18 सिंतबर शाम पांच बजे तक न्यूनतम 30 पौधे प्रति व...