सहारनपुर, जनवरी 21 -- सड़क सुरक्षा माह के तहत बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिले में स्कूली वाहनों के खिलाफ 7 दिनी विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान सड़क सुरक्षा माह के तीसरे सप्ताह में 15 से 21 जनवरी तक संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य सड़कों को स्कूली बच्चों की यात्रा के लिए अधिक सुरक्षित बनाना था। एआरटीओ प्रवर्तन की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान के दौरान स्कूल बसों, वैन और अन्य शैक्षणिक वाहनों की व्यापक गुणवत्ता जांच की गई। जांच में वाहनों की फिटनेस, आपातकालीन दरवाजे, फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स, स्पीड गवर्नर, निर्धारित क्षमता और आवश्यक दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की गई। और नियमों के उल्लंघन पर कुल 139 वाहनों का चालान किया गया। इनमें से 15 वाहनों के खिलाफ दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर कार्रवाई की गई...