कौशाम्बी, अक्टूबर 5 -- जिला प्रशासन की ओर से ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। महिला गांव के आसपास ओवरलोडिंग की सूचना मिलने पर चालक अपने-अपने वाहनों को लेकर मऊ की तरफ भाग खड़े हुए। लेकिन, करीब पांच वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने खनन व परिवहन विभाग के जिम्मेदारों को ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में रविवार की सुबह खनन निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह पड़ोसी जनपद फतेहपुर के खनन निरीक्षक से संपर्क किया। फिर कड़ा क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर उन्हें एक ओवरलोड वाहन मिला। उनके पहुंचते ही चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। मौके पर उन्होंने ऑनलाइन चालान किया। इसके बाद वह सैनी पहुंचे तो एक ओवरलोड वाहन मिलने पर उसका भी ऑनलाइन चालान किया गया। यहां के बाद उन्हें मऊ पुल से गैर जनपद से ओवरलोड...