हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड डिप्लोमा महासंघ ने शनिवार को बद्रीपुरा स्थित लोक निर्माण विभाग के संघ भवन में बैठक आयोजित की। इसमें संघ के पदाधिकारियों ने 15 सितंबर को मनाए जाने वाले अभियन्ता दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा और रणनीति पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष पुष्कर आर्या ने बताया कि 15 सितंबर को अभियन्ता दिवस के अवसर पर सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें रक्तदान शिविर और गोष्ठी प्रमुख हैं। बैठक में सचिव गणेश रौतेला, जिला सचिव सिंचाई राकेश मोहन, शंकर शंभू, वाईएस रावत, विवेक भट्ट, पंकज उपाध्याय और मनोज तिवारी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...