जहानाबाद, जनवरी 24 -- मेहंदीया, निज संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए 5 वां सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप सेल पुरस्कार प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के साथ स्टार्टअप सेल, जीईसी अरवल को बिहार राज्य के 46 स्टार्टअप सेल्स में शीर्ष 5 स्टार्टअप सेल्स में स्थान मिला है। यह सम्मान राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग विभाग मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान स्टार्टअप सेल की पूरी टीम के सतत प्रयास, समर्पण और सामूहिक मेहनत का परिणाम है। इस टीम का नेतृत्व जिला स्टार्टअप सेल समन्वयक मनीष बिभू ने किया, जिसमें स्टार्टअप सेल के छात्र प्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका रही। मीडिया प्रभारी प्रो संतोष कुमार ने बताया कि स्टार्टअप सेल द्...