भभुआ, सितम्बर 23 -- तीसरी बार वैश्विक सूची में शामिल हुआ है अभियांत्रिकी विभाग के प्राध्यापक का नाम भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर के जैतपुर में स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आत्मा राम गुप्ता को वर्ष 2025 में विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में स्थान प्राप्त हुआ है। यह प्रतिष्ठित रैंकिंग स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय एवं एल्सेवियर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है। जो वैज्ञानिकों व प्रोफेसर के अधिकतम उद्धरणों के आधार पर निर्धारित की जाती है। डॉ. गुप्ता के लिए यह तीसरी बार है, जब उनका नाम इस वैश्विक सूची में सम्मिलित हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर वाई. कुमार तथा समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारियों ने डॉ. गुप्ता को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी। प्राचार्य ने बताया कि ...