भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अभियन्त्रण सेवा समन्वय समिति भागलपुर की आम बैठक शनिवार को संयुक्त भवन परिसर स्थित विश्वेश्वरैया परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष व जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर सोहैल अहमद अंसारी ने की। बैठक में 15 सितंबर को डॉ. एम. विश्वेश्वरैया की 164वीं जन्म तिथि पर 58वें अभियन्ता दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा की गई। समिति के संयोजक इंजीनियर पीसी मिश्र ने बताया कि सभी अभियंताओं समेत अतिथियों को सूचना आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है। मुख्य संरक्षक इंजीनियर दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि समारोह का उद्घाटन आईजी इंजीनियर विवेक कुमार करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संस्थापक अध्यक्ष इंजीनियर गंगाधर प्रसाद सिंह होंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिये 11 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति व 1...