मिर्जापुर, सितम्बर 14 -- मिर्जापुर,संवाददाता। अभियन्ता दिवस पर विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति की ओर से कर्मचारियों एवं अभियंताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऊर्जा निगमों के अभियंता, प्रबंधन और निजीकरण का निर्णय निरस्त करने की अपील करेंगे। सोमवार को अभियन्ता दिवस मनाया जाएगा। रविवार को नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध सभा के दौरान यह निर्णय लिया गया। शिक्षक दिवस की तरह अभियंता दिवस पर अभियंताओं के लिए सीएम से उपहार स्वरूप कैशलेस इलाज की मांग भी की जाएगी। विरोध सभा में इंजीनियर दीपक सिंह, विनय गुप्ता, रमेश कुमार वैश, जितेश कुमार, पवन कुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार, शिव शंकर सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...