पटना, सितम्बर 18 -- बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के बीच गुरुवार को करार (एमओयू) किया गया। नव-नियुक्त और पूर्व से कार्यरत अभियंताओं को अगले पांच वर्षों तक प्रशिक्षित करने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। समझौते के तहत अभियंताओं को विद्युत वितरण प्रबंधन, नवीनतम तकनीक, सुरक्षा मानकों और उपभोक्ता सेवाओं से संबंधित क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस पहल से राज्य की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और कुशल बनाने में मदद मिलेगी। बीएसपीएचसीएल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन) राम अनुग्रह नारायण सिंह और टीपीडीडीएल के एचआर और आईआर प्रमुख प्रवीण अग्रवाल ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। मौके पर ऊर्जा सचिव मनोज सिंह ने कहा कि यह समझौता राज्य की ऊर्जा व्...