शामली, सितम्बर 3 -- सब जूनियर व कैडेट्स नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 27 से 31 अगस्त तक नेहरू इनडोर स्टेडियम चेन्नई में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में शामली जिले से 5 खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्ग में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक जीते है। जिनका शामली पहुंचने पर स्वागत किया गया। शामली जिले से इंटरनेशनल रेफरी व किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के टेक्निकल हेड सोनू सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 1400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न राज्यों से आए हुए खिलाड़ियों के बीच में लगभग 600 से अधिक मुकाबले हुए। जिसमें से अभिमन्यु मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 57 किलोग्राम श्रेणी के पॉइंट फाइट इवेंट में स्वर्ण पदक और संयम सैनी ने -42 किलोग्राम पॉइंट फाइट व किक लाइट कैटेगरी में 2 सिल्वर मेडल व आर्यन तोमर ने 69 किलोग्...