जौनपुर, सितम्बर 20 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक विद्यालय डिहिया प्रथम में बच्चे की जन्मतिथि सुधरवाने गए अभिभावक और प्रधानाध्यापक के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपित प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं प्रधानाध्यापक ने भी स्कूल का अभिलेख फाड़ने व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है। गांव के अनिल तिवारी का आरोप है कि गुरुवार को वह कुछ अनुसूचित बिरादरी के अभिभावकों संग विद्यालय में गए थे। अभिभावकों का आरोप था कि उनके बच्चों की जन्मतिथि गलत लिखी हुई है। जिसे वे सुधरवाना चाह रहे थे। इसी को लेकर प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह से कहासुनी के बाद अनिल तिवारी से मारपीट हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...