चमोली, सितम्बर 10 -- राजकीय इंटर कॉलेज उड़ामाण्डा में अभिभावक संगठन की प्रथम बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों, सुविधाओं तथा वर्तमान समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अभिभावकों को बताया गया कि विद्यालय का मुख्य भवन अब तक नहीं बन पाया है, जिससे विद्यार्थियों को पठन-पाठन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे पर सभी ने चिंता व्यक्त की। बैठक का संचालन ब्रह्मानंद किमोठी ने किया, जिन्होंने वर्ष 2024-25 की प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया। बताया कि विद्यालय का उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। खुशी, छात्रा, बैडमिंटन में राज्य स्तर तक पहुंची। जबकि मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में विद्यालय के चार छात्र सफल हुए। नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा (एनटीएसई) में दो छात्र चयनित हुए। इस...