लातेहार, अक्टूबर 11 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को अरुण, उदय एवं प्रभात कक्षा के भैया-बहनों के लिए अभिभावक शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे थे, जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को खेल एवं गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति से परिचित कराना था, ताकि वे घर पर भी बच्चों के बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास में सहयोग कर सकें। अध्यक्ष श्री पांडे ने कहा कि खेल-खेल में सीखने की विधि बच्चों के सीखने की स्वाभाविक प्रक्रिया को सरल बनाती है। उन्होंने मोबाइल के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को इससे दूर रखने और घर पर रचनात्मक कार्य करवाने की सलाह दी। कार्यक्रम में अभिभावकों ने अपने...