बुलंदशहर, अगस्त 30 -- खुर्जा। नगर के मंदिर रोड स्थित आदर्श शिशु मंदिर इंटर कालेज में शनिवार की सुबह अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के मध्य संवाद को मजबूत करना था। प्रबंधक ने अभिभावकों से विद्यालय की व्यवस्थाओं एवं शिक्षण पद्धति के बारे में सुझाव आमंत्रित किए। प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा ने बच्चों की शिक्षा, अनुशासन और भविष्य निर्माण के लिए कालेज द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी। अभिभावकों ने सुझाव अपने प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में काफी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण मौजूद रहे। गोष्ठी का संचालन शिक्षक लव किशोर सहाय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...