दुमका, दिसम्बर 23 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय ठाडीहाट कुसियाम में विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक सोमवार को आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रखंड प्रसार पदाधिकारी करुणा रानी मंडल मौजूद रहीं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के परिणाम को बेहतर बनाना था। मंच का संचालन विद्यालय शिक्षक नन्दलाल हेम्ब्रम ने की। सर्वप्रथम स्कूली बच्चों ने मुख्य अतिथि बीईईओ करुणा रानी मंडल का स्वागत गान व पुष्प वर्षा से की। तत्पश्चात प्रधानाध्यापक ने बीईईओ को शॉल पहनाकर स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रधानाध्यापक संतोष सोरेन ने बताया कि आज की पेरेंट्स टीचर मीटिंग मुख्यतः बच्चों की उपस्थिति, अध्ययन के स्तर को ऊंचा करना है। बीईईओ करुणा रानी मंडल ने कहा कि पीटीएम बैठक हर तिमाही...