कानपुर, जनवरी 19 -- पुखरायां। स्वदेशी जागरण मंच की ओर से दो स्कूलों एशियन पब्लिक स्कूल पुखरायां व एसडी पब्लिक स्कूल के बच्चों को रैली के माध्यम से स्वदेशी अपनाओ के प्रति जागरूक किया गया। स्वदेशी जागरण मंच की ओर से एशियन पब्लिक स्कूल में प्रबंधक मनीष सचान ने बच्चों से कहाकि स्वदेशी अपनाना चाहिए। बच्चों को अपने अभिभावकों भी स्वदेशी सामान अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय की रजनी श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य रजनी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। वहीं भोगनीपुर के एसडी स्कूल में स्वदेशी मंच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्वदेशी मंच की जिला प्रमुख शोभा पटेल ने शिक्षकों व बच्चों के साथ हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां जिसमें जब बाजार जाएगें, सामान स्वदेशी लाएगें। गांव व शहर की एक पुकार उद्यमति और स्वरोजगार। दूध दही के देश में नहीं च...