जमशेदपुर, जनवरी 1 -- झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए पैरेंट एक्टिविटी कैलेंडर जारी किया है। यह पहली बार है, जब अभिभावकों को केंद्र में रखकर ऐसा कैलेंडर तैयार किया गया है। इस कैलेंडर की अनुपालन की समीक्षा स्कूलों में होने वाली शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में की जाएगी। इसका उद्देश्य घर में बच्चों के लिए पढ़ाई का सकारात्मक माहौल तैयार करना है, ताकि उनकी सीखने की क्षमता और शैक्षणिक स्थिति में सुधार हो सके। यह कैलेंडर झारखंड सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसे यूनिसेफ इंडिया और रूम टू रीड इंडिया के सहयोग से राज्य के करीब 35 हजार सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा। कैलेंडर को माता-पिता और बच्चों के बीच रोजाना सार्थक संवाद बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें सरल, आकर्षक और उम्र क...