गुमला, सितम्बर 14 -- रायडीह। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रायडीह में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुखिया किरण डुंगडुंग, पंचायत समिति सदस्य हिमांशु कुमार गुप्ता, विद्यालय परिवार और अभिभावक शामिल हुए। बैठक में कहा गया कि अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से बच्चों का प्रदर्शन बेहतर होता है। सभी शिक्षक व अभिभावक एकजुट होकर बच्चों की प्रगति पर चर्चा करें और समस्याओं के समाधान पर भी विचार रखें। अच्छे विचारों को अमल में लाने पर जोर दिया गया।कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर रोस कांता एक्का, कमला कुमारी, संध्या कुमारी, पुनम कुमारी, ज्योति एक्का, दिव्या किन्डो, रेशमी तिर्की सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...