नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही शुक्रवार दोपहर मुंबई स्थित अंबोली के लिंक रोड पर एक कार दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने इस सिलसिले में विनय सकपाल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, जिसकी कार ने उस वाहन को कथित तौर पर टक्कर मारी थी, जिसमें अभिनेत्री सवार थीं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि विनय शराब के नशे में था। नोरा एक संगीत समारोह में एक प्रस्तुति देने के लिए जा रही थीं, तभी यह हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...