नई दिल्ली, जून 24 -- अभिनेता राजपाल यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उनकी आगामी फिल्म 'मेरा काले रंग दा यार' के प्रचार के लिए 27 जून से 5 जुलाई के दौरान उनको मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने की याचिका को स्वीकार कर लिया है। जस्टिस रजनीश कुमार गुप्ता ने 23 जून को हुई सुनवाई में राजपाल यादव के आवेदन और टिकटों का अवलोकन किया। अदालत ने पाया कि राजपाल यादव को पहले भी ट्रायल कोर्ट की ओर से विदेश यात्रा करने की अनुमति दी गई थी। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि आवेदक का पासपोर्ट जो ट्रायल कोर्ट में जमा है, उसे इस शर्त पर रिहा करने का निर्देश दिया जाता है कि भारत आने पर वह पासपोर्ट को वापस जमा कर देगा। फिर अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख दे दी। अदालत की ओर से तय की गई शर्त के तौर पर राजपाल यादव को 1 लाख रुपये की सा...