वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 25 -- फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की यूपी के अलीगढ़ में जलालपुर स्थित हवेली को बेचने के षड्यंत्र के आरोपों के बाद अब परिवार की ओर से न्यायालय की शरण ली गई है। मामले में सिविल कोर्ट में स्वीडन निवासी चाची व एक अन्य के खिलाफ वाद दायर किया गया है। इस पर अदालत ने विपक्षियों से जवाब तलब किया है। अब सुनवाई के लिए 14 जनवरी की तिथि नियत की है। शहर से पूर्व विधायक कैप्टन बल्देव सिंह की जलालपुर इलाके में द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885 (कल्याण भवन) नाम से कोठी है। कैप्टन बलदेव तीन भाईयों में सबसे बड़े थे। जुलाई 2022 में उनका निधन हो गया था। उनके सबसे छोटे भाई गंगा सिंह का 31 अक्टूबर 2025 को निधन हुआ। 11 नवंबर को उनकी तेरहवीं थीं। ऐसे में चंद्रचूड़ का परिवार अलीगढ़ आया। उन्होंने डीएम-एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उनक...