मथुरा, दिसम्बर 28 -- ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति ने बॉलीवुड एवं पूर्वांचल की फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गौरव कुमार के आगमन पर बीएसए रोड पर भव्य रोड-शो निकालकर स्वागत किया। संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के नेतृत्व में अभिनेता गौरव कुमार ने अपने जन्मदिन पर भगवान कृष्ण की नगरी में आकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने गौरव कुमार को सरल स्वभाव का व्यक्ति बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं कहा कि यह समिति के लिए एक अलग प्रकार की अनुभूति है कि बॉलीवुड कलाकार यहां आए हैं। समिति ने उन्हें सम्मानित किया है। भावना लाइब्रेरी के निर्देशक गगन अग्रवाल एवं हेमंत अग्रवाल ने भी उनका स्वागत किया। वहीं युवाओं के बीच अपना जन्मदिन मनाते हुए गौरव कुमार ने बृजवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे बिना पूर्व सू...