लखनऊ, नवम्बर 4 -- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को राजभवन की पी एस ओ की टीम ने सामाजिक कुरीतियों पर आधारित तीन नाटकों का मंचन किया। इन नाटकों के जरिये नशे से दूरी, मोबाइल का उपयोग कम करने का संदेश दिया गया। अंतिम नाटक में राजभवन के जरिये होने वाले सामाजिक कार्यों के बारे में बताया गया। पहला नाटक नशे पर आधारित था। जिसका विषय था, जहर नहीं जिंदगी चुनो था। इस नाटक के मंचन के जरिए नशे के रूप में शराब, तंबाकू, पान, सिगरेट, ड्रग्स से होने वाली शारीरिक और सामाजिक हानि के बारे में बताया गया। नशे को छोड़कर खुशहाल जीवन जीने का संदेश दिया गया। समारोह में एक दिन मोबाइल के बिन विषय पर नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के जरिये वर्तमान में नशे की लत की तरह मोबाइल की जद में रहने वाले बड़े से लेकर बच्चों तक को, इसके सही उपयोग के लिए...