गोपालगंज, अक्टूबर 31 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर स्थित अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यालय पर शुक्रवार को गोपालगंज इकाई द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अभाविक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान अभाविप के जिला संयोजक मंजीत राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक प्रखर राष्ट्रवादी आधुनिक भारत के निर्माता हैं। इसके साथ ही जिला संयोजक ने अन्य कई प्रेरणादायक संदेशों को विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं तक पहुंचाया। मौके पर अभाविप के विभाग संयोजक अनीश कुमार , प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रोहित जयसवाल, हरिओम राय, आकाश कुमार गोयल, विवेक कुमार ,अनुज सिंह, रितिक पड़ीत, विक्की कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ...