रांची, जुलाई 14 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेड़ो इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नगर मंत्री विक्रम कुमार महतो के नेतृत्व में करमचंद भगत महाविद्यालय बेड़ो में छात्रवृत्ति से संबंधित समस्या को लेकर मुख्य लिपिक को प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा। अभाविप ने ज्ञापन के माध्यम से छात्रों की समस्याओं को तत्काल दूर करने की मांग की है। नगर मंत्री विक्रम कुमार महतो ने मांग की है कि शैक्षणिक सत्र-2022-2026 के विद्यार्थियों को वर्ष 2024-2025 में मिलनेवाली छात्रवृत्ति में कल्याण विभाग से होनेवाली समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। जिससे सभी छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से लाभान्वित हो सकें। मौके पर दिवाकर महतो, हेमंत कुमार, अनूप गोप, मन्नू सिंह, समरिन परवीन, नुसरत परवीन, सुरैया परवीन और नर्गिस नाज समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं म...