दुमका, जनवरी 15 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काठीकुंड नगर इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को नगर मंत्री सह झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय पाल के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और स्थानीय शैक्षणिक व सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संजय पाल ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो छात्रों में नेतृत्व क्षमता के विकास और चरित्र निर्माण के साथ-साथ शैक्षणिक व सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य करता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा अभाविप एक राष्ट्रवादी संगठन है, जिससे जुड़कर छात्र देश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करते हैं। नगर मंत्री ने घोषणा की कि प्रखंड के छात्रों के रचनात्मक कौशल को निखारन...