पलामू, नवम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को मेदिनीनगर ईकाई का पुनर्गठन किया। सर्वसम्मित से नगर अध्यक्ष अजीत सेठ और नगर मंत्री किसलय दुबे को बनाया गया। कौशल मिश्रा के संचालन में आयोजित ईकाई पुर्नगठन बैठक में चुनाव प्रभारी रामाशंकर पासवान ने कहा कि परिषद छात्र हित, सामाज हित, राष्ट्रीय हित मुद्दे को लेकर के हमेशा से समाज में मुखर रही है। पुनर्गठित कमेटी में नगर उपाध्यक्ष धीरज उपाध्याय, निकिता कश्यप, गौरव श्रीवास्तव और एसपी दुबे को, नगर सह-मंत्री गगन सिंह, सचिन उपाध्याय, जिया सिंह और अमन पांडेय को, कार्यालय मंत्री अभय पांडेय, सह-मंत्री छोटू पासवान, सोशल मीडिया प्रमुख सुधांशु मिश्रा, सह-प्रमुख शुभम चौधरी, एसएफडी प्रमुख पीयूष शुक्ला, सह-प्रमुख गौरव शुक्ला, एसएफएस प्रमुख दीवाकर कुमार, सह-प्रमुख अंकित दुबे...