गढ़वा, दिसम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर के रामलला मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश के 26वें प्रदेश अधिवेशन के निमित्त रामलला मंदिर परिसर में रविवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। मौके पर अधिवेशन की जानकारी देते हुए प्रदेश सह मंत्री अभय वर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर संध्या प्रदर्शनी उद्घाटन के साथ शुरू हो रहा हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अधिवेशन 28 दिसंबर तक चलेगा। अधिवेशन में प्रदर्शनी का उद्घाटन नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को प्रदेश अधिवेशन का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही की भी विशेष उपस्थिति ...