पीलीभीत, सितम्बर 9 -- पीलीभीत। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीलीभीत के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे अभाविप के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया। रामस्वरूप विश्वविद्यालय में विधि विद्यार्थियों के न्याय के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज अत्यंत निंदनीय व अमानवीय हैं। मानक विहीन, नवीनीकरण के बगैर चल रहे विधि पाठ्यक्रम के कारण विद्यार्थियों के साथ अन्याय किया जा रहा था। लाठीचार्ज घटना में पुलिसकर्मियों व बाहरी गुंडों सहित सभी दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कठोरतम कार्यवाही की जाये। विधि छात्रों के वर्तमान को भ्रम में रखकर भविष्य के साथ खिलवाड़ कर नवीनीकरण व अनुमति के बिना विधि पाठ्यक्रम के अवैध संचालन की ...