धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता हीरापुर अभय सुंदरी बालिका हाईस्कूल और मध्य विद्यालय में शनिवार को विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। डालसा की ओर से आयोजित शिविर में तस्करी, यौन शोषण सहित अन्य पहलुओं की जानकारी देते हुए ऐसे मामलों में कानूनी सहायता कैसे लें, इस पर विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों को देश के संविधान, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, बाल विवाह अधिनियम तथा नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया गया। साथ ही उन्हें नि:शुल्क अधिवक्ता और टोल फ्री 15100 की जानकारी दी गई। पीएलवी विनय सिंह, पूजा झा, पूनम सिंह, गीता देवी, साबित कुमारी, योगेश कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...