आगरा, जनवरी 23 -- शहर के अमांपुर रोड स्थित श्री सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कक्षा 9 के छात्र अभय यादव ने संस्कृति उत्सव 2026 की कला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जनपद कासगंज और मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद उसने राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उसे निर्णायक मंडल ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान दिया है। राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन कर लौटे छात्र अभय यादव का कालेज में सम्मान किया गया। विद्यालय प्रबंधक संतोष कुमार माहेश्वरी ने बताया कि विद्यालय के छात्र अभय यादव ने जनपद कासगंज का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है। प्रबंधक के अलावा कोषाध्यक्ष दीपराज, प्रधानाचार्य डा. भूपेंद्र कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य श्री बृजेश चंद्र पांडेय, विपिन कुमार, करन सिंह, कला शिक्षक दीपक राय, मधुवाला ...