बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- अभया ब्रिगेड ने स्कूल के छात्रों को किया जागरूक शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना का अभया ब्रिगेड विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का अभियान चलाया रहा है। इसी क्रम में सोमवार को शहर के इस्लामीया हाई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से छात्राओं से विद्यालय परिसर में तथा विद्यालय आने-जाने के दौरान होने वाली समस्याओं की जानकारी ली गई। पुलिस उन्हें किस प्रकार की सहायता कर सकती है, इस बारे मे बताया गया। छात्राओं को अपने मोबाइल फोन में आपातकालीन डायल 112 नंबर सेव रखने तथा नजदीकी पुलिस अधिकारियों के संपर्क नंबर रखने की सलाह दी गई। टाउन थाना के अधिकारी राजकुमार एवं कुमारी शुभम सिन्हा ने कहा कि पुलिस द्वारा स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के आसपास नियमित र...