मऊ, सितम्बर 18 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर ग्राम निवासी विपिन कुमार सिंह ने बुधवार को थाने में गांव के योगेश सिंह के विरुद्ध तहरीर दिया। आरोप लगाया है कि उनके भाई स्व.नवीन कुमार सिंह 15 सितम्बर को पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की फोटो फेसबुक पर अपलोड की गई थी। जिस पर योगेश सिंह ने अभ्रद टीप्पणी की है। जिसकी जानकारी होने पर उलहना देने घर पर गए तो उसने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इस सम्बंध में पुलिस एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...