दरभंगा, सितम्बर 21 -- बहेड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में अभद्र टिप्पणी के मामले में बेलही गांव के पूर्व पंसस वैद्यनाथ प्रसाद बैजू ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा है कि मट्ठाराही चौक से गत 18 सितंबर को वायरल हुए वीडियो में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई है। इससे देशवासियों का अपमान हो रहा है। उन्होंने दोषी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। दोषी की पहचान कर ली गई है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...