जौनपुर, दिसम्बर 19 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। विधानसभा क्षेत्र बदलापुर के विधायक रमेशचन्द्र मिश्र ने विधान सभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शुक्रवार को मध्य प्रदेश के आईएएस संतोष वर्मा को लेकर सवाल उठाया। एक सभा में ब्राह्मणों की बेटियों के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान देने पर आईएएएस संतोष वर्मा के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र सौपकर कार्रवाई किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के विषय मे चिंतन करने का कार्य राजनैतिक पार्टियों एवं गैर सरकारी संस्थाओं का है। लेकिन एक आईएएस अधिकारी ने इस प्रकार का गैर जिम्मेदारी पूर्ण दिया गया बयान समाज मे बैमनस्यता फैलाने का काम करता है। ऐसे आईएएस अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...