फिरोजाबाद, सितम्बर 18 -- सिरसागंज के साथी वकीलों के समर्थन में तहसील सदर के अधिवक्ता दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। उन्होंने तहसील परिसर में भ्रमण करते हुए जमकर नारेबाजी की। सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर से सिरसागंज में साथी अधिवक्ता के साथ अभद्रता करने वाले लेखपाल को सस्पेंड करने की मांग उठाई। बुधवार की सुबह सदर तहसील पहुंचे अधिवक्ताओं ने अपने सिरसागंज तहसील के साथी वकीलों के समर्थन में न्यायिक कार्य नहीं किया। उन्होंने तहसील सदर परिसर में घूम-घूम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण में भ्रमण किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि शनिवार तक यदि इस समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। तत्पश्चात जिला बार एसोसिएशन एवं मंडल बार एसोसिएशन के लिए पत्र लिखा जाएगा। ऐसी स्थिति में समस्त जिम्मेदारी ...