कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- चरवा थाना क्षेत्र के पंसौर गांव की लालती देवी पत्नी कैलाश चंद्र ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे पड़ोसी सतेंद्र कुमार रंजिशन अभद्रता कर रहा था। इसका विरोध करने पर उसने अपने भाई महेंद्र कुमार, अजीत कुमार और पिता सुरेश चंद्र के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया। घटना की शिकायत पर पुलिस आरोपी पिता-पुत्रों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। पिटाई से घायल महिला का मेडिकल करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...