गाज़ियाबाद, जून 15 -- लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाले युवक ने पड़ोस में रहने वाले किशोरी के साथ घर में घुसकर अभद्रता की। उनके द्वारा विरोध करने पर युवक के परिजनों ने मां, बेटी के साथ मारपीट की। ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की एक कालोनी में महिला परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला एक युवक शराब पीने का आदी है। वह जबरन उनके घर में घुस जाता था। युवक की शिकायत करने पर परिजन उसकी हरकत पर माफी मांग कर बात को टालमटोल कर देते थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह वह नहा रही थी, जबकि बेटी घर का काम कर रही थी। इस दौरान युवक घर में घुस आया और बेटी के साथ अभद्रता की। बेटी के द्वारा शोर मचाने पर वह बाहर आई। शोर मचाने पर युवक के परिजन उनके घर पहुंचे। युवक की शिक...